मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ajman All Star League, Dubai, ICC, Investigation
Written By
Last Updated : बुधवार, 31 जनवरी 2018 (20:15 IST)

आत्मघाती रन आउट, विचित्र स्टंपिंग्स की आईसीसी जांच (वीडियो)

आत्मघाती रन आउट, विचित्र स्टंपिंग्स की आईसीसी जांच (वीडियो) - Ajman All Star League, Dubai, ICC, Investigation
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भ्रष्टाचार विरोधी इकाई ने संयुक्त अरब अमीरात के अजमान ऑल स्टार लीग की जांच शुरू कर दी है, जिसमें क्रिकेट के नाम पर तमाशा हुआ। इस तमाशे में कई खिलाड़ियों ने अपने विकेटों की बलि दी तो कई अजीबोगरीब ढंग से स्टंम्पिंग आउट हुए।


इस क्रिकेटिया तमाशे का जब वीडियो वायरल हुआ, जब जाकर आईसीसी चौंका और उसने इसकी जांच के लिए भ्रष्टाचार विरोधी इकाई को काम पर लगा दिया। जिस किसी ने भी ये वीडियो देखा, उसमें पाया कि क्रिकेट में इस तरह की हरकतें सिर्फ मैच फिक्सिंग के वक्त ही हो सकती हैं।

यूएई क्रिकेट बोर्ड ने निजी तौर पर अजमान ऑल स्टार्स लीग की मंजूरी ली थी। दो दिनों के बाद ही इस लीग को संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों ने बंद कर दिया क्योंकि वहां शुद्ध रूप से क्रिकेट का तमाशा चल रहा था। दुबई ऑल स्टार और शारजाह वॉरियर्स के टी20 मैच में कई चौंकाने वाले दृश्य सामने आए हैं।
दुबई ऑल स्टार को जीत के लिए 136 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन आत्मघाती रन आउट और विचित्र स्टम्पिंग से उसके खिलाड़ी आउट होते चले गए। पूरी टीम केवल 46 रनों पर सिमट गई। साफ जाहिर था कि ये मैच फिक्स था और यही कारण है कि इस पर आईसीसी ने अपना चाबुक तान दिया है।

सबसे महत्वपूर्ण बात तो ये रही कि इस मैच का नियो चैनल पर सीधा प्रसारण हुआ और कमेंटेटर भी क्रिकेटरों के रन आउट पर हैरत में थे। उन्होंने इस मैच को कॉमेडी का नाम दिया।
ये भी पढ़ें
बड़ा दावा, 14 हफ्तों में कैंसर का इलाज...(वीडियो)