रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, T-20 World Ranking, ICC
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 जनवरी 2018 (17:25 IST)

टी-20 रैंकिंग में विराट तीसरे, बाबर-सेंटनर शीर्ष पर

टी-20 रैंकिंग में विराट तीसरे, बाबर-सेंटनर शीर्ष पर - Virat Kohli, T-20 World Ranking, ICC
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से जारी ताजा ट्वंटी-20 विश्व रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर बरकरार हैं जबकि पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर सोमवार को शीर्ष पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों की सूची में न्यूजीलैंड के ऑफ स्पिनर मिशेल सेंटनर ने नंबर 1 स्थान हासिल किया है।
 
 
बाबर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ समाप्त हुई 3 मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज में सर्वाधिक 109 रन बनाए थे जिसकी बदौलत अब वे 11 स्थानों की छलांग लगाकर बल्लेबाजों की सूची में पहली बार शीर्ष पर पहुंचे हैं।
 
बाबर मिस्बाह उल हक के बाद दूसरे ऐसे पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं जिन्होंने ट्वंटी-20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है। मिस्बाह ने 2009 में नंबर 1 स्थान हासिल किया था। न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो सीरीज शुरू होने से पहले नंबर 1 स्थान पर थे लेकिन 2 मैचों में 50 रन ही बनाने के बाद अब वे चौथे नंबर पर खिसक गए हैं।
 
गेंदबाजों की सूची में न्यूजीलैंड के मिशेल सेंटनर ने हमवतन ईश सोढ़ी को लुढ़काकर नंबर 1 स्थान हासिल किया है। सेंटनर ने सीरीज में 4 विकेट हासिल किए थे। सेंटनर डेनियल विटोरी, शेन बांड और सोढ़ी के बाद न्यूजीलैंड के चौथे गेंदबाज हैं, जो ट्वंटी-20 रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुंचे हैं। भारतीय यॉर्करमैन जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों की सूची में 702 रेटिंग अंकों के साथ चौथे नंबर पर हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मैं इंग्लैंड में जसप्रीत बुमराह को नहीं खिलाऊंगा : होल्डिंग