गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI website, Indian cricket team
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 फ़रवरी 2018 (22:25 IST)

18 घंटे तक ऑफलाइन रही बीसीसीआई की वेबसाइट

18 घंटे तक ऑफलाइन रही बीसीसीआई की वेबसाइट - BCCI website, Indian cricket team
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की आधिकारिक वेबसाइट डोमेन का नवीनीकरण ना होने के कारण 18 घंटे तक ऑफलाइन रहने के बाद वेबसाइट की सेवाएं दोबारा बहाल हो गई हैं। दुनिया के सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड ने अपनी वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.बीसीसीआई.टीवी के डोमेन नवीनीकरण का भुगतान नहीं किया था।


इस डोमेन को आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने खरीदा था। वेबसाइट पंजीकरण करवाने वाली रजिस्टर.काम और नेमजेट.काम ने इस डोमेन नाम को सार्वजनिक बोली के लिए रखा था और उसे सात बोली मिली थी, जिनमें सबसे बड़ी बोली 270 डॉलर की थी।

यह डोमेन दो फरवरी 2006 से दो फरवरी 2019 तक वैध है। इसको अपडेट करने की तिथि हालांकि तीन फरवरी 2018 थी। बोर्ड की वेबसाइट रविवार की शाम तक चालू नहीं हो पाई थी और सबसे शर्मनाक स्थिति यह थी कि ऐसा तब हुआ, जब भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में दूसरा वनडे खेल रही थी।

बीसीसीआई वेबसाइट विभिन्न आयु वर्गों के स्कोर बोर्ड का महत्वपूर्ण स्रोत है। इसके अलावा इसमें बोर्ड से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज भी दिए जाते हैं। दुनिया के सबसे शक्तिशाली बोर्ड ने सितंबर में दो अरब 55 करोड़ डॉलर में स्टार स्पोर्ट्स को आईपीएल के मीडिया अधिकार बेचे थे। इसके अलावा बोर्ड को आईसीसी से सर्वाधिक 40 करोड़ 50 लाख डॉलर का राजस्व भी मिलता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारतीय महिला टीम ने भी द. अफ्रीका को 88 रन से पीटा