रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. farmer says, Make me Chief Minister till BJP-Sena resolve issues
Written By भाषा
Last Modified: शुक्रवार, 1 नवंबर 2019 (10:29 IST)

शिवसेना-भाजपा में खींचतान, महाराष्ट्र का CM बनना चाहता है किसान

शिवसेना-भाजपा में खींचतान, महाराष्ट्र का CM बनना चाहता है किसान - farmer says, Make me Chief Minister till BJP-Sena resolve issues
औरंगाबाद। महाराष्ट्र के बीड जिले का एक किसान सत्ता को लेकर भाजपा- शिवसेना के बीच मतभेद सुलझने और अगली सरकार का गठन होने तक राज्य का मुख्यमंत्री बनने का इच्छुक है। केज तालुका के वडमौली निवासी किसान श्रीकांत विष्णु गडाले ने बीड कलेक्टर कार्यालय को को पत्र लिखकर अपनी इच्छा जाहिर की।
 
उन्होंने पत्र में लिखा कि शिवसेना और भाजपा 2019 विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से मुख्यमंत्री पद को लेकर उठे मुद्दे को अब तक नहीं सुलझा पाई हैं।
किसान ने लिखा है कि प्राकृतिक आपदा (बेमौसम बरसात) ने राज्य में पकी फसलों को नुकसान पहुंचाया है। किसान इन आपदाओं को लेकर परेशानी में हैं।
 
उन्होंने कहा कि इस वक्त जब किसान परेशान हैं, शिवसेना और भाजपा मुख्यमंत्री पद के मुद्दे को सुलझा पाने में अक्षम हैं तो इसलिए मुद्दा सुलझने तक राज्यपाल को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी मुझे दे देनी चाहिए। मैं किसानों की समस्या सुलझाऊंगा और उन्हें न्याय दूंगा। 
 
ये भी पढ़ें
दिल्ली हवाई अड्डे पर संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप, सुरक्षा सख्त