शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Encounter with police in Andhra Pradesh, 6 Maoists killed
Written By
Last Modified: बुधवार, 16 जून 2021 (18:28 IST)

आंध्रप्रदेश में पुलिस के साथ मुठभेड़, 6 माओवादी ढेर

आंध्रप्रदेश में पुलिस के साथ मुठभेड़, 6 माओवादी ढेर - Encounter with police in Andhra Pradesh, 6 Maoists killed
अमरावती। विशाखापत्तनम जिले में बुधवार तड़के आंध्र प्रदेश पुलिस की एलीट ग्रेहाउंड्स के साथ मुठभेड़ में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के 6 सदस्य मारे गए।

डीजीपी कार्यालय के अनुसार, मारे गए माओवादियों में एक वरिष्ठ नेता और एक महिला सदस्य शामिल हैं।
कार्यालय के अनुसार, सुबह माम्पा पुलिस थाने के तहत आने वाले तीगलमिट्टा जंगल क्षेत्र में भाकपा (माओवादी) और राज्य के नक्सल रोधी बल ग्रेहाउंड्स के बीच मुठभेड़ हुई।

प्राथमिक सूचना के अनुसार, छह शव बरामद किए गए हैं।घटनास्थल से एक एके-47, एक एसएलआर, एक कार्बाइन, तीन .303 राइफल और एक तमंचा बरामद किया गया। इलाके में तलाश अभियान चल रहा है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
HMSI ने लॉन्च की प्रीमियम लग्जरी टूअरिंग बाइक 2021 Gold Wing Tour, जानिए कीमत