शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Encounter at Connaught Place, Delhi
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 अक्टूबर 2019 (10:36 IST)

दिल्ली के कनॉट प्लेस में मुठभेड़, 2 बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली के कनॉट प्लेस में मुठभेड़, 2 बदमाश गिरफ्तार - Encounter at Connaught Place, Delhi
दिल्ली के कनॉट प्लेस में बुधवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। शंकर मार्केट में हुए एनकाउंटर में 2 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरी ओर एक अन्य घटना में दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में मोटरसाइकल पर सवार 2 अज्ञात बदमाशों ने एक कार पर गोलियां चलाईं।

खबरों के मुताबिक, बदमाशों के साथ हुए इस एनकाउंटर के बाद घटनास्थल पर पुलिस मौजूद है और जांच कर रही है। वहीं दूसरी ओर एक अन्य घटना में दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में मोटरसाइकल पर सवार 2 अज्ञात बदमाशों ने एक कार पर गोलियां चलाईं।

पुलिस ने बताया कि कार में जान मोहम्मद (25) और उसके पिता अकबर अली सवार थे। मोहम्मद कार चला रहा था। इस दौरान वे दोनों सुरक्षित बच गए। पुलिस ने बताया कि हसनपुर डिपो और कड़कड़ी मोड़ के बीच मंगलवार सुबह करीब पौने 10 बजे यह घटना हुई।

पुलिस ने बताया कि मोहम्मद की शिकायत के अनुसार वह और उसका पिता एक मामले की सुनवाई के लिए कड़कड़डूमा अदालत जा रहे थे, तभी मोटरसाइकल पर सवार होकर आए 2 बदमाशों ने बीच रास्ते में उनकी कार रोकी और कार के आगे के शीशे पर गोलियां चलाईं। बदमाशों ने हेलमेट पहना था, जिसके कारण उनके चेहरे दिखाई नहीं दे रहे थे।
ये भी पढ़ें
सोशल मीडिया को आधार से लिंक करने पर सुप्रीम कोर्ट करेगा फैसला, जनवरी में होगी सुनवाई