गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. सोशल मीडिया को आधार से लिंक पर सुप्रीम कोर्ट करेगा फैसला, जनवरी में होगी सुनवाई
Written By
Last Updated : बुधवार, 23 अक्टूबर 2019 (12:18 IST)

सोशल मीडिया को आधार से लिंक करने पर सुप्रीम कोर्ट करेगा फैसला, जनवरी में होगी सुनवाई

Social media
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया को आधार से लिंक करने संबंधी विभिन्न हाईकोर्ट में चल रहे सभी मामलों को अपने यहां बुला लिया है।
 
फेसबुक, व्हाट्‍सएप और ट्‍विटर जैसे सोशल मीडिया कंपनियों की ट्रांसफर याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने मंजूर कर लिया है। केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 15 जनवरी 2020 तक नियम तैयार हो जाएंगे।
 
अब जनवरी में इस मामले में सुनवाई होगी। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि इंटरनेट लोकतांत्रिक राज्य व्यवस्था को अकल्पनीय नुकसान पहुंचाने वाला शक्तिशाली हथियार बनकर उभरा है। केंद्र ने सोशल मीडिया संस्थानों के कामकाज को नियंत्रित करने के लिए नए नियमों को अंतिम रूप देने के लिए 3 महीने और मांगे हैं।