गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Empty houses and school set on fire in Manipur
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 जुलाई 2023 (16:36 IST)

Manipur : महिलाओं समेत लोगों की भीड़ ने खाली मकानों व स्कूल में लगाई आग

Manipur : महिलाओं समेत लोगों की भीड़ ने खाली मकानों व स्कूल में लगाई आग - Empty houses and school set on fire in Manipur
इंफाल। मणिपुर में चुराचांदपुर के तोरबुंग बाजार इलाके में हथियारबंद बदमाशों ने कम से कम 10 खाली पड़े मकानों और एक स्कूल में आग लगा दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बदमाशों की भीड़ के आगे सैकड़ों महिलाएं चल रही थीं और ऐसा बताया जा रहा है कि ए महिलाएं मानव ढाल का काम कर रही थीं।
 
उसने बताया कि भीड़ ने शनिवार शाम को किए हमले के दौरान कई गोलियां चलाईं और देसी बम फेंके। तोरबुंग बाजार में स्थित जिस स्कूल में आग लगाई गई, उसका नाम 'चिल्ड्रन ट्रेजर हाई स्कूल' है।
 
एक स्थानीय ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि हमने जब देखा कि सैकड़ों महिलाओं की अगुवाई में भीड़ आगे बढ़ रही है, तो हम गोलीबारी का जबाव देने में हिचकिचाए, लेकिन जब हमने उन्हें बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) का एक वाहन छीनने की कोशिश करते और हमारे मकान जलाते देखा तो हमें लगा कि हमें भी जवाब देना होगा।
 
बाद में भीड़ ने बीएसएफ का एक वाहन भी ले जाने की कोशिश की, लेकिन बीएसएफ और इलाके में तैनात स्थानीय स्वयंसेवकों की जवाबी कार्रवाई के कारण उनका प्रयास असफल रहा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta