शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. emergency landing of plane
Written By
Last Updated :कोच्चि , गुरुवार, 24 नवंबर 2016 (14:50 IST)

आपात स्थिति में उतरा एयर इंडिया का विमान

आपात स्थिति में उतरा विमान
कोच्चि। एयर इंडिया एक्सप्रेस के मेंगलुरु से दम्माम जा रहे विमान को आपातकालीन स्थिति में कोच्चि में उतार लिया गया। एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने विमान में चिंगारी देखी थी जिसके बाद 131 यात्रियों वाले इस विमान को उतारने के लिए कहा गया।
 
एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि बोइंग 737-800 को सुरक्षित उतार लिया गया और इसमें कोई यात्री अथवा चालक दल का सदस्य हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि विमान के निरीक्षण के बाद उसे आगे उड़ान की अनुमति दे दी गई। उड़ान संख्या आईएक्सई-885 ने बुधवार को 18.13 बजे मेंगलुरु हवाई अड्डे से सऊदी अरब के दम्माम के लिए उड़ान भरी थी।
 
प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान के बाद मेंगलुरु के एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने विमान में एक चिंगारी देखी और फ्लाइट कमांडर को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल से अनुमति मिलने के बाद विमान को कोच्चि की ओर मोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि इसके बाद विमान को करीब 19.30 बजे सावधानीपूर्वक कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतार लिया गया।
 
एयर इंडिया एक्सप्रेस के अभियंताओं ने विमान का निरीक्षण किया, लेकिन उन्हें इसमें किसी प्रकार की खामी नजर नहीं आई। प्रवक्ता ने बताया कि निरीक्षण के बाद विमान को करीब 10.30 बजे कोच्चि से सऊदी अरब के दम्माम रवाना कर दिया गया। (भाषा)