• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Election Commission warns Delhi voters
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 9 फ़रवरी 2019 (15:44 IST)

चुनाव आयोग ने चेताया, इस तरह से फोनकॉल से सावधान रहें दिल्ली के वोटर्स

चुनाव आयोग ने चेताया, इस तरह से फोनकॉल से सावधान रहें दिल्ली के वोटर्स - Election Commission warns Delhi voters
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने दिल्ली के मतदाताओं को मतदाता सूची से नाम काटे जाने की सूचना देने वाली भ्रामक फोन कॉल से सावधान रहते हुए इन पर विश्वास नहीं करने की सलाह दी है।
 
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के हवाले से आयोग द्वारा शनिवार को जारी परामर्श में यह बात कही गई है। इसमें लोगों को मतदाता सूची से नाम काटे जाने की जानकारी देने वाली फोनकॉल मिलने की आयोग को मिली शिकायत का जिक्र करते हुए कहा गया है कि अज्ञात व्यक्तियों और संस्थाओं की ओर से बड़ी संख्या में लोगों को ऐसी भ्रामक फोन कॉल की जा रही हैं। 
 
स्थानीय नागरिकों को बड़ी संख्या में मिल रही फोन कॉल में मतदाता सूची से उनका नाम हटा दिए जाने की जानकारी देते हुए फिर से नाम बहाल किए जाने की पेशकश की जा रही है। आयोग ने कहा कि इस मामले में मिली शिकायतों पर जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
 
सीईओ ने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने का एकमात्र अधिकार निर्वाचक पंजीयक अधिकारी को है। इसलिए किसी व्यक्ति अथवा संस्था की ओर से आने वाली फोन कॉल से स्थानीय नागरिकों को सावधान रहने की सलाह देते हुए सीईओ ने मतदाता सूची से संबंधित कोई भी जानकारी के लिए आयोग की मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 पर फोन करने, आयोग की वेबसाइट 'डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एनवीएसपी डॉट' इन पर संपर्क करने को कहा है।
 
सीईओ ने कहा कि मतदाता सूची में नाम नहीं मिलने पर आयोग की वेबसाइट पर फार्म 6 के जरिये आवेदन किया जा सकता है। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
ब्राजील में सांसद ने छोटे कपड़े पहने तो मिली रेप की धमकी...