गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Brazil MP rape threat
Written By

ब्राजील में सांसद ने छोटे कपड़े पहने तो मिली रेप की धमकी...

Brazil MP
ब्राजील में एक महिला सांसद को छोटे कपड़े पहनने पर ट्रोलर्स की धमकियों का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं उन्हें रेप की धमकियां भी मिली हैं। 
 
दरअसल, ब्राजील की सांसद ऐना पाउला द सिल्वा ने संसद में छोटी ड्रेस पहनी थी, जो लोगों को रास नहीं आई। इसके लिए सोशल मीडिया पर ऐना को काफी खरी-खोटी सुनाई। इतना नहीं लोगों ने मर्यादाओं को लांघते हुए उन्हें रेप तक की धमकी दे दी। ऐना ने जो ड्रेस संसद में पहनी थी, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 
 
पूर्व में मेयर रह चुकी ऐना ने अपनी सफाई में कहा कि वे अक्सर ऐसी टाइट और लो-कट ड्रेन पहनती हैं। उन्होंने कहा कि मुझे इन बातों से कोई लेना-देना नहीं है। मैं हमेशा खुश रहना चाहती हूं। मैं जैसी हूं, वैसी ही रहूंगी।
 
सोशल मीडिया पर एक्टिव ऐना ने धमकी देने वालों को मुकदमा करने की भी चेतावनी दी। उल्लेखनीय है कि 43 साल की ऐना इसी साल जनवरी में संटा कटरीना से सांसद बनी हैं। (फोटो सौजन्य : इंस्टाग्राम)