शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Elderly died suddenly on the footpath in Sagar district of Madhya Pradesh
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 नवंबर 2021 (18:14 IST)

MP में फुटपाथ पर बुजुर्ग बेच रहा था बेलन, अचानक तोड़ा दम

Elderly
मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग ने अपनी पारिवारिक जिम्‍मेदारी निभाते हुए फुटपाथ पर लकड़ी का सामान बेचने के दौरान अचानक तबीयत खराब हो जाने से दम तोड़ दिया।

खबरों के अनुसार, मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग कटरा बाजार में फुटपाथ पर लकड़ी का सामान बेचकर अपनी जीविका चलाते थे। बुधवार दोपहर अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्‍हें अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गरीबी के चलते इस उम्र में भी वे लकड़ी का सामान फुटपाथ पर रखकर बेचते थे। पिछले कई दिनों से अतिक्रमण के कारण नगर निगम उन्‍हें दुकान नहीं लगाने दे रहा था। कई दिनों बाद उन्‍होंने अपनी दुकान लगाई थी। आसपास के दुकानदारों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग का पोस्टमार्टम कराया।
ये भी पढ़ें
नाबालिग से गैंगरेप मामले में यूपी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को उम्रकैद की सजा