शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. senior citizens can do job again
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 सितम्बर 2021 (14:37 IST)

सरकार का बुजुर्गों को बड़ा तोहफा, फिर से कर सकेंगे नौकरी!

सरकार का बुजुर्गों को बड़ा तोहफा, फिर से कर सकेंगे नौकरी! - senior citizens can do job again
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने शुक्रवार से वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक ऐसा रोजगार एक्सचेंज खोलने जा रही है जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को उनके हिसाब की नए सिरे से नौकरी दी जाएगी। यह एक्सचेंज 1 अक्टूबर से काम करना शुरू कर देगा।
 
इस रोजगार एक्सचेंज में सीनियर सिटीजन अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि देश में पहली बार वरिष्ठ नागरिकों के लिए इस तरह का रोजगार एक्सचेंज खोला जा रहा है। इसके लिए एक पोर्टल शुरू करने के साथ ही सरकार ने एक हेल्पलाइन 14567 की शुरुआत भी की है।
 
अगर किसी व्यक्ति की उम्र 60 साल से अधिक है और वह नौकरी करना चाहता है तो सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय (MoSJ&E) की अगुवाई में खुल रहे 'सीनियर एबल सिटीजन्स फॉर री-एम्प्लॉयमेंट इन डिगनिटी' पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है।
 
इस पोर्टल पर सीनियर सिटीजन को आवेदन के साथ अपने एजुकेशन, अनुभव, स्किल, रुचियों आदि की पूरी जानकारी देनी होगी। मंत्रालय ने साफ किया है कि यह एक्सचेंज रोजगार की गारंटी नहीं दे रहा है। रोजगार देना या ना देना, यह कंपनी पर निर्भर करेगा। 
ये भी पढ़ें
UPSC Clear करने का तरीका हुआ वायरल, Post देखने के बाद पेट पकड़कर हंसने लगेंगे