सोमवार, 9 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Earthquake tremors in Uttarakhand
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 मई 2023 (17:14 IST)

उत्‍तराखंड में आए भूकंप के झटके, चारधाम यात्रा के बीच लाखों श्रद्धालु फंसे

उत्‍तराखंड में आए भूकंप के झटके, चारधाम यात्रा के बीच लाखों श्रद्धालु फंसे - Earthquake tremors in Uttarakhand
earthquake in Uttarakhand: उत्तराखंड (Uttarakhand) में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) के बीच एक बार फिर भूकंप (earthquake) के झटके महसूस किए गए। भूकंप के इस झटके से धारधाम यात्रा करने पहुंचे यात्रियों में दहशत फैल गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये झटके गुरुवार सुबह 9.52 बजे के करीब चमोली और रद्रप्रयाग जिले में महसूस किए गए जिसके बाद लोग अपने-अपने घरों, दफ्तरों और दुकानों से बाहर निकलकर आ गए।
 
भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 नापी गई है। हालांकि अभी भूकंप से किसी भी तरह की जनहानि की जानकारी नहीं मिली है। भूकंप के झटकों ने स्थानीय लोगों के साथ-साथ श्रद्धालुओं को भी मन में डर पैदा कर दिया है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
पटना हाईकोर्ट में नीतीश सरकार को बड़ा झटका, जातीय जनगणना पर लगी रोक