लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके
earthquake news in hindi : लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को तड़के हल्की तीव्रता के दो भूकंप महसूस किए गए। दोनों भूकंप का केंद्र लद्दाख के लेह जिले और जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में था।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के मुताबिक, लद्दाख में सुबह चार बजकर 33 मिनट पर 4.5 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई धरती की सतह से 5 किलोमीटर नीचे थी।
तड़के आए भूकंप से करगिल और लेह दोनों जिलों के लोग घबरा गए। भूकंप के कारण कहीं से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सोमवार देर रात करीब एक बजकर 10 मिनट पर 3.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया।