गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indore Replica of Ram temple will be installed in every mall-market of Indore, Mayor Pushyamitra wrote letter
Written By
Last Updated :इंदौर , सोमवार, 25 दिसंबर 2023 (17:31 IST)

Indore : इंदौर के हर मॉल-बाजार में लगेगी राम मंदिर की प्रतिकृति, महापौर भार्गव ने लिखा पत्र

Indore :  इंदौर के हर मॉल-बाजार में लगेगी राम मंदिर की प्रतिकृति, महापौर भार्गव ने लिखा पत्र - Indore Replica of Ram temple will be installed in every mall-market of Indore, Mayor Pushyamitra wrote letter
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी के रूप में मशहूर इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सोमवार को कहा कि उन्होंने स्थानीय लोगों से शॉपिंग मॉल, प्रमुख बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति लगाए जाने का आग्रह किया है।
 
महापौर ने कहा कि अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को भगवान राम के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के उत्सव के चलते उन्होंने यह अनुरोध किया है।
 
भार्गव ने प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि मैंने पत्र लिखकर संबंधित लोगों से आग्रह किया है कि वे 15 जनवरी से 22 जनवरी तक शहर के शॉपिंग मॉल, प्रमुख बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति लगाएं।’’
 
उन्होंने कहा कि पत्र में यह आग्रह भी किया गया है कि उक्त अवधि में इन स्थानों पर वैसी ही रोशनी और सजावट की जाए, जैसी दीपावली के त्योहार पर की जाती है।
 
अधिकारियों ने बताया कि देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में भार्गव ने लोहे के 21 टन कबाड़ से राम मंदिर की प्रतिकृति बनवाई है।
ये भी पढ़ें
MP Cabinet : शिवराज के करीबी भूपेंद्र सिंह और उषा ठाकुर सहित इन दिग्गजों का कटा पत्ता, मोहन कैबिनेट में नहीं मिली जगह