मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Indore crime news : man kills old woman
Written By
Last Modified: रविवार, 24 दिसंबर 2023 (14:07 IST)

कुत्ते के भौंकने पर विवाद, पेट पर लात मारकर ली महिला की जान

Indore crime news
Indore crime news : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में पर कुत्ते के भौंकने को लेकर हुए विवाद में 35 वर्षीय एक व्यक्ति ने बुजुर्ग महिला के पेट में लात मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
 
पुलिस के मुताबिक, घटना शनिवार रात मुसाखेड़ा इलाके में उस समय हुई जब शांति नगर निवासी आरोपी अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था।
 
आजाद नगर थाना प्रभारी नीरज मेढा ने बताया कि रात करीब साढ़े 10 बजे जब आरोपी एक सामुदायिक भवन के पास पहुंचा तो एक कुत्ते ने उस पर भौंकना शुरू कर दिया और लगातार भौंकता रहा। इस कारण वह सड़क को पार नहीं कर सका। व्यक्ति ने चिल्लाना शुरू कर दिया।
 
कुत्ते की मालकिन 65 वर्षीय महिला अपने घर से बाहर आई और इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। आरोपी ने महिला के पेट में लात मार दी, जिसकी वजह से वह सड़क पर गिर गई। कुछ लोगों ने महिला को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।
 
उन्होंने कहा कि महिला की मौत के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
ये भी पढ़ें
रतलाम में जेठ ने महिला को जिंदा जला डाला