गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. ratlam crime news
Written By
Last Modified: रविवार, 24 दिसंबर 2023 (14:19 IST)

रतलाम में जेठ ने महिला को जिंदा जला डाला

ratlam
Ratlam crime news : मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में 33 वर्षीय महिला को उसके जेठ ने दिनदहाड़े जिंदा जला डाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
 
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को रतलाम जिले के ढोढर गांव में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी सुरेश (40) को गिरफ्तार कर लिया है।
 
पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने कहा कि सुरेश ने अपने छोटे भाई की पत्नी निर्मला पर रॉड से हमला किया और उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
 
महिला का शोर सुनकर भीड़ इकट्‍ठा हो गई। वह पास में ही पाइप लेकर खड़ा हो गया। उसने वहां मौजूद लोगों से कहां कि किसी ने महिला को बचाने की कोशिश की तो वह उसे भी मार देगा। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
 
उन्होंने कहा कि निर्मला, सुरेश के छोटे भाई प्रकाश की पत्नी थी, जिसने हाल में आत्महत्या कर ली थी। आरोपी अपने भाई की मौत के लिए निर्मला को जिम्मेदार मानता था जो ढोढर में अपने 2 बच्चों के साथ रह रही थी।