गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Massive fire in Indore bullion market
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 दिसंबर 2023 (22:24 IST)

इंदौर के सराफा क्षेत्र में भीषण आग, चारों ओर अफरातफरी

इंदौर के सराफा क्षेत्र में भीषण आग, चारों ओर अफरातफरी - Massive fire in Indore bullion market
Fire in bullion market of Indore: इंदौर शहर के सराफा क्षेत्र में उस समय अफरातफरी मच गई, जब शुक्रवार शाम एक कच्चे और पुराने मकान में आग लग गई। डेढ़ घंटे की कोशिश के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। 

पुलिस के मुताबिक तंग बसाहट वाले सर्राफा क्षेत्र में एक रेस्तरां और इससे सटे घर में आग लग गई। उन्होंने बताया कि इस घर में रेस्तरां में काम करने वाले लोग रहते थे और आग के भीषण रूप लेने से पहले ही वे घर से बाहर निकल गए। इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ। 
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि आग की वजह का पता लगाया जा रहा है।
 
घटना की सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंच गया। हालांकि दमकल विभाग की गाड़ियों को काफी मशक्कत करना पड़ी क्योंकि वहां की गलियां संकरी है। यह घटना शाम साढ़े 7 बजे के लगभग की बताई जा रही है।

चूंकि सराफा बाजार में शाम के समय काफी भीड़ होती है, इसलिए जैसे ही लोगों की आग की खबर लगी, चारों ओर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया।  आग की घटना के बाद आसपास काफी लोग इकट्‍ठे हो गए। हालांकि इस बात का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है कि आग किस वजह से लगी है। 
ये भी पढ़ें
चलती बस में दलित युवती से गैंगरेप, बस चालक गिरफ्तार