सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. 17 year old student dies due to chest pain in Indore
Written By
Last Modified: इंदौर , बुधवार, 20 दिसंबर 2023 (18:47 IST)

इंदौर में सीने में दर्द उठने से 17 साल की छात्रा की मौत

Sanjana
Death of 17 year old student in Indore: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में 17 साल की एक छात्रा की सीने में दर्द उठने के बाद मंगलवार देर रात मौत हो गई। लड़की बीए की छात्रा थी। 
 
पुलिस के मुताबिक संजना पिता चंपालाल यादव निवासी रामबली नगर ने रात के वक्त घबराहट की बात कही और पंखा चलाने को कहा। जब लड़की को घबराहट ज्यादा होने लगी तो मां ने पिता को उठाया और वे उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए।

अस्पताल पहुंचने के थोड़ी देर बाद ही छात्रा की मौत हो गई। डॉक्टरों की मानें तो शुरुआती लक्षण हार्टअटैक के हैं, लेकिन पूरी स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आ पाएगी। 
 
संजना के पिता चंपालाल लोडिंग रिक्शा चलाते हैं, जबकि मां परिवार चलाने के लिए छोटा मोटा काम करती है। जानकारी के मुताबिक ठंड होने के कारण घर के सभी खिड़की दरवाजे बंद थे। घबराहट के बाद लड़की ने मां से पंखा चलाने को कहा था। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 
ये भी पढ़ें
MPs Suspension : पूर्व केंद्रीय मंत्री अहलूवालिया ने विपक्ष पर किया पलटवार, 1989 में 63 सांसदों के निलंबन का दिया हवाला