• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Britain's High Commissioner met the Mayor of Indore
Written By
Last Modified: इंदौर (मध्यप्रदेश) , शुक्रवार, 15 दिसंबर 2023 (17:02 IST)

ब्रिटेन के उच्चायुक्त ने की इंदौर के स्वच्छता मॉडल की तारीफ, महापौर पुष्यमित्र भार्गव से की मुलाकात

ब्रिटेन के उच्चायुक्त ने की इंदौर के स्वच्छता मॉडल की तारीफ, महापौर पुष्यमित्र भार्गव से की मुलाकात - Britain's High Commissioner met the Mayor of Indore
Britain's High Commissioner met the Mayor of Indore : ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने भारत के सबसे साफ-सुथरे शहर इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव से शुक्रवार को भेंट की और स्वच्छता के स्थानीय मॉडल और अन्य विषयों पर चर्चा की। इंदौर के प्रथम नागरिक से शिष्टाचार भेंट के दौरान एलिस ने शहर के स्वच्छता मॉडल की प्रशंसा की।
 
महापौर कार्यालय ने यह जानकारी दी। महापौर कार्यालय ने बताया कि एलिस ने यहां भार्गव से मुलाकात के दौरान इंदौर के स्वच्छता मॉडल, जलापूर्ति और कचरा संग्रहण की व्यवस्थाओं के बारे में बातचीत की। इंदौर के प्रथम नागरिक से शिष्टाचार भेंट के दौरान एलिस ने शहर के स्वच्छता मॉडल की प्रशंसा की।
 
इस मुलाकात के दौरान इंदौर में बिजली से चलने वाले वाहनों के क्षेत्र में ब्रिटेन द्वारा सहयोग की संभावनाओं और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों जैसे विषयों पर भी चर्चा की गई।
 
अधिकारियों ने कहा कि अपशिष्ट प्रबंधन के 'थ्री आर' (रिड्यूस, रीयूज और रीसाइकिल) मॉडल को कुशलता से अमलीजामा पहनाते हुए इंदौर केंद्र सरकार के राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार छह सालों से अव्वल बना हुआ है। (भाषा) फोटो सौजन्‍य : टि्वटर/एक्स
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं, सदन की कार्यवाही रोकने का बहाना ढूंढ रहा : अनुराग ठाकुर