मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. More than 80 people died in floods in Texas, USA
Last Updated : सोमवार, 7 जुलाई 2025 (11:53 IST)

अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ से 80 से अधिक लोगों की मौत

bangladesh flood
अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ संबंधित घटनाओं में अब तक कम से कम 82 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जान गंवाने वालों में गर्मी की छुट्टियों में आयोजित शिविर में भाग ले रहे कई बच्चे भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि बचाव अभियान जारी है तथा मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने बताया कि टेक्सास राज्य में 41 लोग लापता बताए जा रहे हैं।

गवर्नर एबॉट ने चेतावनी दी कि मंगलवार तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है जिससे बाढ़ का खतरा और बढ़ सकता है। केर काउंटी के शेरिफ लैरी लीथा ने बताया कि हिल कंट्री क्षेत्र में खोजकर्ताओं को 28 बच्चों सहित 68 लोगों के शव मिले हैं।
(भाषा) Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
BRICS सम्मेलन में मोदी का वैश्विक सहयोग एवं बहुध्रुवीय विश्व में अहम भूमिका निभाने का आह्वान