सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. instructions of mayor pushyamitra bhargava the corporation removed encroachments from the roadside in bombay market
Written By
Last Updated : गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 (19:39 IST)

Indore : अतिक्रमणों के खिलाफ एक्शन में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, बंबई बाजार में हुई बड़ी कार्रवाई

Indore : अतिक्रमणों के खिलाफ एक्शन में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, बंबई बाजार में हुई बड़ी कार्रवाई - instructions of mayor pushyamitra bhargava the corporation removed encroachments from the roadside in bombay market
इंदौर। Indore news hindi : बाजारों में दुकानदार सामना रखकर अतिक्रमण कर लेते थे, जिससे यातायात बाधित होने के साथ ही आमजन को भी परेशानी का सामना करना पड़ता था। शहर के यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाने के साथ ही राहगीरों के फुटपाथ पर उपयोग को दृष्टिगत रखते हुए, शहर के मध्य क्षेत्र व आस-पास के बाजारों व प्रमुख स्थानों पर दुकानदारों द्वारा दुकान का सामान फुटपाथ व सडक किनारे रखने पर निगम रिमूव्हल व मार्केट विभाग द्वारा बम्बई बाजार क्षेत्र में गत दिवस से सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने के अलाउसमेंट किया गया था।
 
भार्गव के निर्देश पर बंबई बाजार पहुंचे राजस्व प्रभारी निरंजन सिंह चौहान ने की रहवासियों से चर्चा की। कई अतिक्रमणों को तोड़ा गया। निगम की कार्रवाई देख हड़कंप मच गया।

महापौर भार्गव के निर्देश के मुताबिक आज निगम मार्केट विभाग व रिमूव्हल विभाग द्वारा बम्बई बाजार व आस-पास के क्षेत्र में दुकान के बाहर नालियौ पर रखे तखत, जालियां, काउंटर व अन्य सामग्री सहित कुल 2 ट्रक से अधिक सामग्री जब्त की गई। कल भी बंबई बाजार में अतिक्रमण मुहिम जारी रहेगी।

साथ ही निगम मार्केट विभाग द्वारा क्षेत्र में अलाउंसमेंट कर सडक किनारे व फुटपाथ पर सामग्री नहीं रखने की भी हिदायत दी गई। कार्रवाई के दौरान रिमूव्हल विभाग के बबलू कल्याणे व बडी संख्या में रिमूव्हल व मार्केट विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें
4 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए खतरनाक हैं ये कफ सिरप, आखिर DCGI ने क्यों लगाई रोक, पढ़िए पूरा मामला