गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Durga Pooja and Muharram in Gorakhpur
Written By
Last Modified: गोरखपुर। , सोमवार, 18 सितम्बर 2017 (09:01 IST)

दुर्गापूजा और मोहर्रम को लेकर गोरखपुर में सुरक्षा कड़ी

दुर्गापूजा और मोहर्रम को लेकर गोरखपुर में सुरक्षा कड़ी - Durga Pooja and Muharram in Gorakhpur
दुर्गा पूजा और मोहर्रम का त्योहार एक साथ पड़ने के कारण गोरखपुर जिला प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है।
 
जिलाधिकारी राजीव रौतेला तथा गोरखपुर परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक नीलाब्जा चैधरी के नेतृत्व में दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में हुई बैठक में दुर्गा पूजा पांडाल समिति और मुतवल्ली इमाम चैक तथा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि यदि कहीं कोई विवाद हो तो बातचीत से हल कर लिया जाए।
 
उल्लेखनीय है कि गोरखपुर में मोहर्रम के त्योहार में 10 दिनों तक ताजियों और रोशन चौकियों का जुलूस के निकाले जाने का क्रम जारी रहता है और साथ ही मातम और मजलिस का भी आयोजन होता है जिसका क्रम 24 घंटे तक जारी रहता है। इसी बीच मां दुर्गा के प्रतिमाओं का विसर्जन के जुलूस भी उन्हीं मार्गों से निकलते हैं जिन रास्तों से मोहर्रम के जुलूस जाते हैं। जुलूस के गुजरने के समय शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है।
 
शरदीय नवरात्र का पर्व 21 सितम्बर से आगामी 30 सितम्बर तक मनाया जाएगा और दशहरा 30 दिसम्बर को है तथा उसी दिन मोहर्रम के नौवीं का जुलूस है इसलिए प्रशासन ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि अपने अपने क्षेत्रों में शांति कमेटी की बैठक करें और यदि कोई विवाद हो उसे बातचीत से हल करें।
 
गौरतलब है कि वर्ष 2007 में गोरखपुर में मोहर्रम के जुलूस में हुए उपद्रव और भड़की हिंसा के बाद पूरे जिले में सात दिनों तक कर्फ्यू लगा दिया गया था और इसी मामले में वर्तमान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं तात्कालिक सांसद योगी आदित्यनाथ समेत 12 लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए गए थे जिस पर उच्च न्यायालय में सुनवाई चल रही है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता महंत कोठारी मोहन दास लापता