शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. dsu will fulfill the dream of bringing many medals to the olympics sisodia
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 अक्टूबर 2020 (20:28 IST)

दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी पूरा करेगी ओलिंपिक में ढेरों मेडल लाने का सपना : मनीष सिसोदिया

दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी पूरा करेगी ओलिंपिक में ढेरों मेडल लाने का सपना : मनीष सिसोदिया - dsu will fulfill the dream of bringing many medals to the olympics sisodia
नई दिल्ली। उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने शनिवार को दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए मुंडका गांव में प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। मुंडका के आप विधायक धर्मपाल लाकड़ा तथा अधिकारियों के साथ सिसोदिया ने क्षेत्र की बारीकियों पर चर्चा की।
 
इस दौरान सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली विधानसभा से हमने पिछले साल ही दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी विधेयक पारित करा लिया है। कोरोना संकट के कारण काम बाधित है, लेकिन अब हम इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ना चाहते हैं। इसका कारण यह है कि शिक्षा और खेल के क्षेत्र में अपने बच्चों और युवाओं को विश्वस्तरीय अवसर प्रदान करना हमारा सपना है।
 
सिसोदिया ने कहा कि हमारी कोशिश है कि दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में प्रशिक्षण और सुविधाओं का स्तर इतना उन्नत हो कि अच्छी से अच्छी खेल प्रतिभाएं भी इसमें आकर अपना विकास कर सकें। ओलंपिक में ढेरों मेडल लाने का लक्ष्य भी पूरा करेगी। एक बार यह सपना साकार होते ही आगामी अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक गोल्ड मैडल लाने में भारत को दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक पाएगी। 
सिसोदिया ने आगे कहा कि दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का उद्देश्य खेल के साथ ही स्वास्थ्य और व्यायाम इत्यादि के क्षेत्र में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण, रिसर्च और एकेडमिक्स को बढ़ावा देना है। हम स्पोर्ट्स के शिक्षण प्रशिक्षण को मल्टी डिसिप्लिनरी बनाना चाहते हैं ताकि स्पोर्ट्स प्रोफेशनल्स को रोजगार के विस्तृत अवसर मिल सकें। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय खेलों को लोकप्रिय बनाते हुए इसके माध्यम से जन स्वास्थ्य को बढ़ावा देने का प्रयास करेगा।
ये भी पढ़ें
डॉ. रेड्डीज को Coronavirus के टीके के लिए मानव परीक्षण की मंजूरी