शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Dr. Reddy's Laboratories gets approval to conduct human trials of coronavirus vaccine
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 अक्टूबर 2020 (20:47 IST)

डॉ. रेड्डीज को Coronavirus के टीके के लिए मानव परीक्षण की मंजूरी

डॉ. रेड्डीज को Coronavirus के टीके के लिए मानव परीक्षण की मंजूरी - Dr. Reddy's Laboratories gets approval to conduct human trials of coronavirus vaccine
हैदराबाद। डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज लिमिटेड को कोरोनावायरस (Coronavirus) के रूस में बने टीके स्पूतनिक वी का भारत में दूसरे व तीसरे चरण का मानव परीक्षण करने की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने एक बयान में इसकी जानकारी दी।

कंपनी ने बताया कि उसे और रसियन डाइरेक्ट इवेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) को भारतीय औषधि महा नियंत्रक (डीजीसीआई) से यह मंजूरी प्राप्त हुई है। कंपनी ने कहा कि यह एक नियंत्रित अध्ययन होगा, जिसे कई केंद्रों पर किया जाएगा।

इससे पहले सितंबर 2020 में डॉ. रेड्डीज़ और आरडीआईएफ ने स्पूतनिक वी वैक्सीन के परीक्षण और भारत में इसके वितरण के लिए साझेदारी की थी। साझेदारी के तहत आरडीआईएफ भारत में विनियामक अनुमोदन पर डॉ. रेड्डीज को वैक्सीन की 10 करोड़ खुराक की आपूर्ति करेगा।

कंपनी के सह चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक जीवी प्रसाद ने कहा, यह एक महत्वपूर्ण खबर है, जो हमें भारत में नैदानिक परीक्षण शुरू करने की अनुमति देता है। हम महामारी से निपटने के लिए एक सुरक्षित और प्रभावी टीका लाने को प्रतिबद्ध हैं।
आरडीआईएफ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) किरिल दमित्रिएव ने कहा, हम भारतीय नियामको के साथ सहयोग कर प्रसन्न हैं। हम भारत में होने वाले परीक्षण के साथ ही रूस में तीसरे चरण के परीक्षण के डेटा को साझा करेंगे। इससे स्पूतनिक वी के क्लिनिकल विकास में मदद मिलेगी।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, पटना एयरपोर्ट पर टूटे हेलीकॉप्टर के विंग