सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. BJP leader Dilip Ghosh Corona Positive
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 अक्टूबर 2020 (08:17 IST)

भाजपा नेता दिलीप घोष भी कोरोना संक्रमित, गोमूत्र को बताया था कोरोना से बचने का उपाय

भाजपा नेता दिलीप घोष भी कोरोना संक्रमित, गोमूत्र को बताया था कोरोना से बचने का उपाय - BJP leader Dilip Ghosh Corona Positive
कोलकाता। पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। उन्हें उन्हें एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
 
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि घोष को हल्का बुखार था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।दिलीप घोष की तबियत पिछले दो दिनों से खराब थी जिसके बाद उन्होंने कोविड-19 की जांच कराई थी।
 
अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा कि घोष को 102 डिग्री बुखार है और फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। उनका ऑक्सीजन का स्तर सामान्य है। चिंता की कोई बात नहीं है।
 
उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता ने पिछले दिनों एक बयान में कहा था कि गोमूत्र पीने से कोरोना वायरस सहित हर तरह के वायरस से लड़ने की शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी ने दी नवरात्रि की शुभकामनाएं, मां जगदम्बा से मांगा यह आशीर्वाद