मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona active cases reduced by 8 lakhs in India
Written By
Last Updated : शनिवार, 17 अक्टूबर 2020 (13:22 IST)

Covid 19: भारत में 8 लाख से कम हुए कोरोना के सक्रिय मामले, रिकवरी दर 88 प्रतिशत हुई

Covid 19: भारत में 8 लाख से कम हुए कोरोना के सक्रिय मामले, रिकवरी दर 88 प्रतिशत हुई - Corona active cases reduced by 8 lakhs in India
नई दिल्ली। देश में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे से सक्रिय मामलों में एक पखवाड़े से गिरावट का सिलसिला जारी है और इनकी संख्या 8 लाख से नीचे आ अई है। करीब एक माह पहले सक्रिय मामले 10 लाख से उपर थे। उसके बाद से इनमें गिरावट का दौर जारी है और अब कुल संक्रमण के मामलों में की तुलना में सक्रिय मामले 10.70 प्रतिशत रह गए हैं, वहीं कोरोना को मात देने वालों की दर 88 प्रतिशत के पास पहुंच गई है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 70,806 कोरोना संक्रमितों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। देश में अब तक 65.24 लाख मरीज कोरोनामुक्त हो चुके हैं तथा नए मामलों में कमी आने से सक्रिय मामले सक्रिय मामले 9441 घटकर 7.95 लाख हो गए। इसी अवधि में 62,212 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद इनका आंकड़ा 74.32 लाख हो गया जबकि 837 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1.13 लाख हो गई है। देश में मृत्यु दर अभी 1.52 फीसदी रह गई है।
कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 2744 कम होकर 1.90 लाख रह गए हैं जबकि 306 की मौत होने से मृतकों की संख्या 41,502 हो गई है। इस दौरान 13,885 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 13.44 लाख हो गई।
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 1111 की कमी से सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1.12 लाख हो गई हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 10,356 पर पहुंच गया है तथा अब तक 6.28 लाख लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्रप्रदेश में इस दौरान मरीजों की संख्या 1068 कम होने से सक्रिय मामले 38,979 रह गए। राज्य में अब तक 6382 लोगों की मौत हुई है, वहीं कुल 7.30 लाख लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश में इस दौरान 1032 मरीज कम हुए हैं जिससे सक्रिय मामले 35,263 हो गए हैं तथा इस महामारी से 6,589 लोगों की मौत हुई है जबकि 4.08 लाख मरीज ठीक हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 40,959 गई है तथा 10,529 लोगों की मौत हुई है, वहीं राज्य में अब तक 6.27 लाख संक्रमणमुक्त हुए हैं। केरल में सक्रिय मामले 95,101 हो गए तथा 1,113 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2.28 लाख गई है।
 
ओडिशा में सक्रिय मामले 21,660 गए हैं और 1,104 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 2.41 लाख हो गई है। राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले में 209 की बढ़ोतरी हुई है जिससे यह संख्या 22,814 हो गई है, वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 5,946 हो गई है तथा अब तक 2.95 लाख मरीज रोगमुक्त हुए हैं। तेलंगाना में कोरोना के 22,774 सक्रिय मामले हैं और 1265 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1.96 लाख लोग इस महामारी से ठीक हुए है।
 
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 32,500 सक्रिय मामले हैं तथा 5931 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 2.74 लाख स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 6292 हो गई है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 1.16 लाख रह गई है जबकि अब तक 3890 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्यप्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 13,928 है तथा 1.41 लाख मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 2,735 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
 
गुजरात में सक्रिय मामले 14,683 हैं तथा 3,617 लोगों की मौत हुई है और 1.39 लाख लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 10,884 हो गए हैं। राज्य में 981 लोगों की मौत हुई है जबकि 1.90 लाख लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 1,723, हरियाणा में 1,634, जम्मू-कश्मीर में 1,366, छत्तीसगढ़ में 1,425, असम में 853, उत्तराखंड में 829, झारखंड में 824, पुड्डुचेरी में 571, गोवा में 531, त्रिपुरा में 326, हिमाचलप्रदेश में 262, चंडीगढ़ में 206, मणिपुर में 109, मेघालय में 75, लद्दाख में 65, सिक्किम में 59, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 56, अरुणाचल प्रदेश में 30, नागालैंड में 22 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में 2 लोगों की मौत हुई है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बिहार चुनाव : पहले दौर में 21 प्रत्याशी पुराने प्रतिद्वंदी से ही टकराएंगे