• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अमेरिकी चुनाव
  4. Corona effect on US election
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 अक्टूबर 2020 (12:34 IST)

चुनावी सरगर्मियों के बीच अमेरिका में 80 लाख से ज्यादा Corona संक्रमित

चुनावी सरगर्मियों के बीच अमेरिका में 80 लाख से ज्यादा Corona संक्रमित - Corona effect on US election
वॉशिंगटन। अमेरिका में एक तरफ राष्ट्रपति चुनाव की सरगर्मियां हैं, वहीं दूसरी कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी विकराल रूप ले चुकी है। अब तक 80 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 
 
अमेरिका में पिछले एक महीने से भी कम समय के दौरान कोरोना संक्रमितों की संख्या 70 लाख से बढ़कर 80 लाख हो गई है। अमेरिका में नवंबर माह में राष्ट्रपति के चुनाव होने जा रहे हैं। वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला जो बिडेन से है। 
 
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (CSSE) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,18,137 पहुंच गई है, जबकि संक्रमितों की संख्या 80 लाख के पार कर 80 लाख 8 हजार 402 हो गई है। 
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : तेलंगाना में कोरोनावायरस संक्रमण के 1,451 नए मामले