बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. DMU train hit the truck at the railway crossing
Written By
Last Updated : शनिवार, 20 अगस्त 2022 (15:58 IST)

रेलवे क्रॉसिंग पर डीएमयू ट्रेन ने ट्रक को मारी टक्कर, कोई हताहत नहीं

रेलवे क्रॉसिंग पर डीएमयू ट्रेन ने ट्रक को मारी टक्कर, कोई हताहत नहीं - DMU train hit the truck at the railway crossing
होशियारपुर (पंजाब)। पंजाब के होशियारपुर से करीब 16 किलोमीटर दूर मंडियाला गांव में एक रेलवे क्रॉसिंग पर एक ट्रक चालक उस वक्त बाल-बाल बच गया, जब जालंधर जा रही डीजल मल्टीपल यूनिट (डीएमयू) ट्रेन ने ट्रक को टक्कर मार दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस संबंध में ड्यूटी पर तैनात गेटमैन के खिलाफ रेलवे अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 
उन्होंने बताया कि घटना शुक्रवार की रात उस समय हुई, जब जालंधर से एलपीजी गैस सिलेंडर लेकर चला ट्रक मंडियाला गांव के पास बॉटलिंग प्लांट की ओर जा रहा था। पुलिस ने बताया कि जब ट्रक रेलवे क्रॉसिंग गेट पर पहुंचा तो होशियारपुर की ओर से आ रही डीएमयू ट्रेन ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई और ट्रक को भी कुछ दूर तक घसीटती रही।
 
नसरला रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक मोहन सिंह ने कहा कि डीएमयू ट्रेन दुर्घटनास्थल पर करीब 3 घंटे तक फंसी रही। हालांकि घटना में जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। रेलवे कर्मचारी क्रेन को दुर्घटनास्थल पर लेकर आए और ट्रक को किनारे हटाया। इसके बाद रेल यातायात बहाल हुआ। इस संबंध में ड्यूटी पर तैनात गेटमैन के खिलाफ रेलवे अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
UP: बलिया जिले में कार ने 4 राहगीरों को रौंदा, 2 की मौत