रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Developed Youth Developed India-2023
Written By

विकसित युवा विकसित भारत-2023 थीम पर पोस्टर प्रतियोगिता

Sikkim Professional College of Nursing
गंगटोक। सिक्क्मि प्रोफेशनल कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने विकसित युवा विकसित भारत-2023 थीम पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। कुलसचिव, प्रो. रमेश कुमार रावत ने विजेता टीम के सदस्यों को पुरस्कार वितरित किए। प्रतियोगिता का आयोजन 14 जनवरी 2023 को सिक्किम प्रोफेशनल युनिवर्सिटी के सेमीनार हॉल में किया गया।
 
प्रतियोगिता में युनिवर्सिटी में संचालित सिक्किम प्रोफेशनल कॉलेज ऑफ नर्सिंग के 60 विद्यार्थियों ने 10 समूहों में भाग लिया एवं 10 पोस्टर बनाए। प्रतियोगिता में कॉलेज की प्राध्यापिका सांगेय एल शेरपा, दीपिका शर्मा एवं श्रद्धा प्रधान ने जजेस की भूमिका निभाई।
 
पोस्टर प्रतियोगिता में बीएससी नर्सिंग तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं मिरांग गेटे, मेनुका क्षेत्री, आस्था रॉय, ओगमु डी भूटिया, लिदिया गुरूंग एवं मिलिसा बिस्वाकर्मा के ग्रुप अनरावेल्स ने प्रथम स्थान पर रहते हुए पोस्टर प्रतियोगिता जीती। सिक्किम प्रोफेशनल विश्वविद्यालय के कुलसचिव, प्रो. रमेश कुमार रावत ने विजेता टीम के सदस्यों को पुरस्कार वितरित किए।