शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Deth Body of Australian Citizen
Written By
Last Modified: शनिवार, 3 नवंबर 2018 (13:43 IST)

बिहार में ऑस्ट्रेलियाई नागरिक का शव पेड़ पर टंगा मिलने से सनसनी

बिहार में ऑस्ट्रेलियाई नागरिक का शव पेड़ पर टंगा मिलने से सनसनी - Deth Body of Australian Citizen
गया। बिहार में गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र के राजापुर गांव के निकट बागीचे से पुलिस ने आज एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक का पेड़ से लटका शव बरामद किया।


पुलिस अधीक्षक (नगर) अनिल कुमार ने यहां बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर राजपुर गांव के निकट बगीचे में पेड़ से लटका एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। शव के पास से डायरी और एक नोट मिला है, जिससे यह पता चलता है कि व्यक्ति ऑस्ट्रेलिया का रहने वाला था और बोधगया घूमने आया था।

कुमार ने बताया कि पटना से फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) टीम को बुलाया गया है। यह हत्या है, या आत्महत्या, यह जांच के बाद पता चल पाएगा। मामले की छानबीन की जा रही है।
ये भी पढ़ें
कांग्रेस का बड़ा दांव, शिवराज की पत्नी के भाई संजय कांग्रेस में शामिल