गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Demonstration in Rajasthan against 'Agneepath' scheme
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 जून 2022 (18:14 IST)

'अग्निपथ' योजना के खिलाफ राजस्थान में चौथे दिन भी प्रदर्शन जारी रहा

Rajasthan Police
जयपुर। सेना में भर्ती के लिए 'अग्निपथ' योजना के खिलाफ राजस्थान के कई हिस्सों में युवाओं का विरोध-प्रदर्शन शनिवार को चौथे दिन भी जारी रहा। कुछ प्रदर्शनकारियों ने अलवर जिले में जयपुर-दिल्ली राजमार्ग अवरुद्ध कर दिया।
 
पुलिस के अनुसार जब पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारी युवाओं को तितर-बितर करने की कोशिश की तो कुछ लोगों ने बस के शीशे तोड़ दिए। केंद्र की योजना का विरोध कर रहे युवा बहरोड़ में राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमा हो गए और मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। पुलिस ने कहा कि राजमार्ग करीब 15 मिनट तक अवरुद्ध रहा और उसके बाद पुलिसकर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर किया।

इसी तरह का प्रदर्शन झुंझुनू में भी हुआ, जहां प्रदर्शनकारियों ने चिड़ावा में एक सड़क मार्ग और रेलवे ट्रैक को अवरुद्ध करने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस ने वहां मौजूद प्रदर्शनकारियों को हटा दिया। योजना के खिलाफ युवाओं ने जयपुर और जोधपुर में भी प्रदर्शन किया।
(फ़ाइल चित्र)