मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Delhi HC exempts Kejriwal from personal appearance in defamation case
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 7 दिसंबर 2017 (12:49 IST)

केजरीवाल को मानहानि मामले में दिल्ली हाईकोर्ट से राहत

केजरीवाल को मानहानि मामले में दिल्ली हाईकोर्ट से राहत - Delhi HC exempts Kejriwal from personal appearance in defamation case
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने गुरुवार को राज्यसभा सदस्य सुभाष चंद्रा द्वारा दायर आपराधिक मानहानि के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 11 दिसंबर को निचली अदालत के समक्ष निजी तौर पर पेश होने से छूट दे दी।
 
न्यायमूर्ति संगीता ढींगरा सहगल की पीठ ने दिल्ली पुलिस और चंद्रा को भी नोटिस जारी किया और उनसे भाजपा नेता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत को रद्द करने की मांग वाली मुख्यमंत्री की याचिका पर जवाब मांगा।
 
अदालत ने केजरीवाल को निजी पेशी से छूट दे दी और इस मामले पर अगली सुनवाई के लिए 22 जनवरी की तारीख तय की। केजरीवाल ने निचली अदालत द्वारा चार मार्च को उन्हें जारी समन पर रोक लगाने की मांग की है।
 
सुभाष चंद्रा ने नोटबंदी के मद्देनजर केजरीवाल द्वारा उन पर कथित तौर पर झूठे आरोप लगाए जाने को लेकर पिछले साल 17 नवंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री पर अभियोग चलाने की मांग की थी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
अयोध्या विवाद : उलटा पड़ा कपिल सिब्बल का दांव, कांग्रेस भी मुश्किल में