गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Delhi acid attack victim student still in ICU
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 दिसंबर 2022 (17:08 IST)

दिल्ली तेजाब हमला पीड़ित छात्रा अभी भी ICU में, 2 ई-कॉमर्स कंपनियों को DCW ने भेजा नोटिस

दिल्ली तेजाब हमला पीड़ित छात्रा अभी भी ICU में, 2 ई-कॉमर्स कंपनियों को DCW ने भेजा नोटिस - Delhi acid attack victim student still in ICU
नई दिल्ली। दिल्ली में तेजाब हमले की शिकार हुई 17 वर्षीय छात्रा अभी भी सफदरजंग अस्पताल के 'बर्न आईसीयू' में भर्ती है और होश में है। दिल्ली महिला आयोग ने हमले के सिलसिले में तेजाब की बिक्री को लेकर 2 ई-कॉमर्स कंपनियों को गुरुवार को नोटिस जारी किया। पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पश्चिम दिल्ली के उत्तम नगर में बुधवार सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली छात्रा पर मोटरसाइकल सवार 2 नकाबपोश लोगों ने कथित तौर पर तेजाब फेंक दिया था, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

छात्रा पर तेजाब हमले से दिल्ली के लोगों में आक्रोश पैदा हो गया है और प्रतिबंध के बावजूद बाजारों में तेजाब की उपलब्धता पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस के मुताबिक, घटना के सिलसिले में मुख्य आरोपी सचिन अरोड़ा और उसके 2 दोस्तों-हर्षित अग्रवाल (19) और वीरेंदर सिंह (22) को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा, मरीज होश में है। वह पूरी तरह से स्थिर है। उसे बुखार है। उसके चेहरे का आठ फीसदी हिस्सा तेजाब से जल गया है। आंखें भी प्रभावित हुई हैं। नेत्र रोग विशेषज्ञ भी पारंपरिक और सहायक उपचार प्रदान कर रहे हैं। वह अभी भी ‘बर्न आईसीयू’ में है।

विशेष पुलिस आयुक्त (कानून और व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि हमले में इस्तेमाल तेजाब एक ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदा गया था और अरोड़ा ने ई-वॉलेट के जरिए भुगतान किया था। पुलिस ने एक बयान में कहा कि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पाया गया कि तेजाब फ्लिपकार्ट से खरीदा गया था। ई-कॉमर्स वेबसाइट की तरफ से इस संबंध में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

हुड्डा के मुताबिक, पूछताछ के दौरान पता चला है कि अरोड़ा और पीड़िता पड़ोसी थे तथा दोनों में पिछले सितंबर तक दोस्ती थी। उन्होंने बताया कि कुछ कारणों से पीड़िता और अरोड़ा की दोस्ती में दरार पड़ गई थी और यही वजह है कि उसने छात्रा पर तेजाब फेंक दिया।

डीसीडबल्यू ने 2 ई-कॉमर्स कंपनियों को भेजा नोटिस : दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने पश्चिम दिल्ली में छात्रा पर तेजाब हमले के सिलसिले में तेजाब की बिक्री को लेकर दो ई-कॉमर्स कंपनियों को गुरुवार को नोटिस जारी किया।

पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मुख्य आरोपी के एक ई-कॉमर्स पोर्टल के जरिए तेजाब खरीदने की बात सामने आई है। महिला आयोग ने तेजाब की ऑनलाइन बिक्री को चिंता का एक गंभीर विषय बताते हुए दोनों कंपनियों से 20 दिसंबर तक विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
4 युवतियों ने किया युवक का गैंगरेप, पता पूछने के बहाने रोका, स्प्रे मारकर कार में किया मदहोश