रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. dawood ibrahim property auction
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 जुलाई 2018 (19:11 IST)

दाऊद इब्राहिम पर शिकंजा, नीलाम होंगी 9 संपत्तियां

दाऊद इब्राहिम पर शिकंजा, नीलाम होंगी 9 संपत्तियां - dawood ibrahim property auction
मुंबई। कुख्यात गिरोहबाज दाऊद इब्राहिम की महाराष्ट्र और गुजरात में स्थित नौ संपत्तियों की नीलामी नौ अगस्त को वाईबी चव्हाण ऑडिटोरियम में 10 से 12 बजे की बीच होगी।
 
वित्त मंत्रालय ने मुंबई, औरंगाबाद (महाराष्ट्र) वलसाड, दमन, सूरत और अहमदाबाद (गुजरात) में स्थित नौ संपत्तियों की नीलामी होगी। मुंबई में मासुल्ला इमारत (सीएस नंबर 4275) 24/26 पाक मोडिया गली और 28/29 बाप्टी रोड, भिंडी बाजार मुंबई जिसे अमीना इमारत के नाम से भी जाना जाता है। अमीना दाऊद की मां का नाम है।
 
एसएएफईएमए द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार संपत्तियों का निरीक्षण मंगलवार 24 जुलाई को किया जा सकता है। संपत्ति का आरक्षित मूल्य 7 करोड़ 94 लाख 3 हजार हजार रुपए रखा गया है और इसके लिए अग्रिम जमा धनराशि 25 लाख रुपए है, जिसे छह अगस्त तक जमा कराना होगा। संपत्ति की नीलामी ई-नीलामी के जरिए की जाएगी या मुहरबंद निविदा के जरिए होगी।