सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. demonstration protest against the BMC for increasing number of potholes mumbai
Written By
Last Updated : शनिवार, 14 जुलाई 2018 (13:45 IST)

मुंबई में उभरे 'मौत के गड्‍ढे', अब गड्‍ढों में उगे कमल के फूल (देखें फोटो)

मुंबई में उभरे 'मौत के गड्‍ढे', अब गड्‍ढों में उगे कमल के फूल (देखें फोटो) - demonstration protest against the BMC for increasing number of potholes mumbai
मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भारी बारिश के चलते जगह जगह 'मौत के गड्‍ढे' उभर आए हैं। शुक्रवार को ही गड्ढे में गिरने से कल्पेश जाधव नामक एक शख्स की मौत हो गई। इससे पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं। रिपोर्ट्‍स के मुताबिक अब तक गड्‍ढों की चपेट में आकर पांच लोगों की मौत हो चुकी है। 
 
हादसों के मद्देनजर कांग्रेस ने गड्‍ढा गिनो आंदोलन शुरू किया है। इसके साथ कांग्रेस कार्यकर्ता पहले गड्‍ढों को भर रहे हैं। फिर वहां विरोध स्वरूप भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल भी लगा रहे हैं। 
 
शुक्रवार को कांग्रेस नेता संजय निरुपम, प्रिया दत्त और बाबा सिद्दीकी ने मुंबई में बरिश के बाद उभरे गड्‍ढों के खिलाफ आंदोलन चलाया। 
 
अगले पेज पर भी देखें खास फोटो....

दूसरी ओर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने सड़क के गड्‍ढों के खिलाफ आंदोलन चलाया। हालांकि बीएमसी पर शिवसेना का ही शासन है, लेकिन शिवसेना कार्यकर्ताओं ने गड्‍ढों के लिए स्थानीय भाजपा सांसद पर यह कहते हुए ठीकरा फोड़ा है कि यह सांसद की जिम्मेदारी है। 

एनसीपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी सड़कों पर उभरे गड्‍ढों के खिलाफ आंदोलन और विरोध प्रदर्शन किया।  (फोटो : गिरीश श्रीवास्तव एवं ट्‍विटर)