शुक्रवार, 7 नवंबर 2025
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Dalit student Rohit Vemula sucide
Written By
Last Modified: नई दिल्ली/हैदराबाद , बुधवार, 20 जनवरी 2016 (10:44 IST)

रोहित वेमुला आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा

Rohit Vemula
नई दिल्ली/हैदराबाद। रोहित वेमुला की आत्महत्या मामले में नया खुलासा हुआ है। जिस अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र सुशील कुमार के साथ हैदराबाद विश्‍वविद्यालय के पांच दलितों पर मारपीट का आरोप लगा था वह चोट का नहीं बल्कि अस्पताल में वह पथरी का इलाज करवा रहा था।

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए यह दावा किया। उन्होंने कहा कि अखबार ने हैदराबाद विवि के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुपम रॉव के हवाले से यह खबर छापी है। रॉव के मुताबिक पथरी की शिकायत के बाद सुशील ऑपरेशन पिछले 7 अगस्त को किया गया। उसे 4 अगस्त को उसके भाई ने अस्पताल में भर्ती कराया था।

सुशील की ओर से शिकायत की गई थी कि अंबेडकर छात्र संगठन के लोगों ने उसकी पिटाई की जिसके बाद उसका ऑपरेशन किया गया हालांकि जब उसे अस्पताल में देखने के लिए रॉव वीसी के साथ गए तो पथरी की बात सामने आई। पथरी की बात अस्पताल के डॉक्टर ने भी रॉव को बताई थी।

उल्लेखनीय है कि रविवार को खुदकुशी करने वाला छात्र रोहित भी इसी दलित संगठन का कार्यकर्ता था जिसे विवि ने मारपीट के आरोप में निलंबित कर दिया था। रोहित और उनके चार अन्य साथियों को हॉस्टल से भी निकाला गया था और बताया जाता है कि उन्हें दो हफ्ते खुले आसमान के नीचे गुजारने पड़े थे।