मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Dalit family stopped from performing last rites in Madhya Pradesh
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 मई 2022 (13:17 IST)

MP में दलित परिवार को 'अंतिम संस्कार' से रोका, 3 आरोपी गिरफ्तार

MP में दलित परिवार को 'अंतिम संस्कार' से रोका, 3 आरोपी गिरफ्तार - Dalit family stopped from performing last rites in Madhya Pradesh
गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में कुछ लोगों ने एक दलित परिवार को अपने एक परिजन का अंतिम संस्कार श्मशान घाट के चबूतरे पर करने से रोकने के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। बाद में श्मशान घाट में ऊंचे चबूतरे के पास ही जमीन पर रिश्तेदार का अंतिम संस्कार किया।

एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। कुछ लोगों द्वारा रोके जाने के बाद दलित परिवार ने श्मशान घाट में ऊंचे चबूतरे के पास ही जमीन पर रिश्तेदार का अंतिम संस्कार किया। घटना गुना जिला मुख्यालय से 62 किलोमीटर दूर कुंभराज थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव में शुक्रवार को हुई और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।

वीडियो क्लिप में एक व्यक्ति को यह कहते सुना जा सकता है कि परिवार को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट के चबूतरे का उपयोग करने की अनुमति नहीं है।

कुंभराज थाना प्रभारी संजीव मवई ने कहा कि स्थानीय निवासी कन्हैया अहिरवार (70) की मौत के बाद उसके परिजन शव को लेकर श्मशान घाट गए लेकिन गांव के तीन लोगों ने उन लोगों को वहां बने चबूतरे पर अंतिम संस्कार करने से रोक दिया। इस पर परिवार ने चबूतरे के पास नीचे जमीन पर उस व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया।

मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने बाद में नारायण सिंह मीणा, रामभरोसे मीणा और दिलीप मीणा को इस मामले में गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।उन्होंने कहा कि आरोपियों को शनिवार को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
कौन हैं CIA के नए टेक चीफ नंद मूलचंदानी, क्या है दिल्ली से उनका कनेक्शन?