चक्रवात 'बिपरजॉय' : राजस्थान में आज कैसा रहेगा मौसम
Cyclone Biparjoy : चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' को देखते हुए मौसम विभाग ने आज राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी दी है। राज्य के 10 जिलों में आज तेज बारिश होगी। तूफान की वजह से जालोर और बाड़मेर जिले में कई जगह भारी बारिश हो रही है।
मौसम विभाग ने चक्रवात की तीव्रता को देखते हुए 16 जून को बाड़मेर व जालोर जिले के कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसी के साथ जैसलमेर, जोधपुर, पाली, व सिरोही के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश की संभावना है। वही बीकानेर, राजसमंद, उदयपुर और डूंगरपुर जिले के कुछ हिस्सों मे भी मूसलाधार बारिश की हो सकती है।
दक्षिण राजस्थान में 16 जून को दोपहर तक 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। विभाग ने 17 जून को बाड़मेर और जोधपुर जिलों के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है। इसी के साथ भीलवाड़ा, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, नागौर में तेज गरज के साथ वर्षा और तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
प्रशासन ने भारी बारिश से प्रभावित लोगों के बचाव के लिए जयपुर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर में SDRF की 8 और किशनगढ़, अजमेर में NDRF की एक कंपनी को तैनात किया है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार रात बाड़मेर और जालौर में कुछ स्थानों पर 60-70 मिलीमीटर बारिश हुई। जालोर में आज सुबह तक 69 मिमी बारिश हो चुकी है और बारिश जारी है।
Edited by : Nrapendra Gupta