मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. cyclone biparjoy effect on trains
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 16 जून 2023 (08:43 IST)

Biparjoy effect : चक्रवात से 176 ट्रेनें प्रभावित, 23 और रेलगाड़ियां रद्द

Biparjoy effect : चक्रवात से 176 ट्रेनें प्रभावित, 23 और रेलगाड़ियां रद्द - cyclone biparjoy effect on trains
Cyclone Biparjoy effect : चक्रवात बिपरजॉय की वजह से 176 ट्रेनें प्रभावित हुई। पश्चिम रेलवे ने ‘बिपारजॉय’ चक्रवात के मद्देनजर अगले तीन दिन एहतियात के तौर पर 23 और ट्रेन रद्द करने की घोषणा की। इस तरह अब तक 99 ट्रेन रद्द कर दी गई है।
 
पश्चिम रेलवे की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उसने ऐहतियात के तौर पर 23 और ट्रेन रद्द कर दी हैं। इसके अलावा तीन ट्रेन को गंतव्य पर पहुंचने से पहले ही रोक दिया है जबकि सात अन्य ट्रेन उनके तय स्टेशन की जगह दूसरे स्टेशन से चलाई जाएंगी।
 
चक्रवात के कारण अब तक 99 ट्रेन रद्द की गई हैं, 39 ट्रेन को उनके गंतव्य से पहले ही रोक दिया जाएगा, जबकि 38 ट्रेन को उनके तय स्टेशन के बजाय दूसरे स्टेशन से चलाया जाएगा।
 
उल्लेखनीय है कि भीषण चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ ने गुरुवार शाम को गुजरात के कच्छ तट पर दस्तक दी। हालांकि तूफान की गति कम हो गई है और यह राजस्थान की ओर बढ़ गया है।
ये भी पढ़ें
गुजरात और राजस्थान में भारी वर्षा की संभावना, कच्छ में चलेगी 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा