1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Cyber thugs hacked the girl's phone in Noida
Written By
पुनः संशोधित: सोमवार, 26 सितम्बर 2022 (15:36 IST)

सायबर ठगों ने हैक किया युवती का फोन, अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला

Hacker
नोएडा। नोएडा जिले के सर्फाबाद गांव में अज्ञात सायबर ठगों द्वारा एक युवती का मोबाइल फोन हैक कर उसकी निजी जानकारी चुराने और उसका अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने का मामला सामने आया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना सेक्टर 113 के थानाध्यक्ष शरद कांत ने बताया कि सर्फाबाद गांव में रहने वाली एक युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने ऋण लेने के लिए एक ऐप डाउनलोड किया। उन्होंने बताया कि ऐप डाउनलोड करते ही युवती के पास फोन आने लगे और इसी बीच उसका फोन हैक कर उसकी तस्वीरों सहित निजी जानकारी चुरा ली गईं।

शरद कांत ने बताया कि शिकायत के अनुसार, सायबर ठगों ने युवती के मोबाइल फोन से प्राप्त तस्वीरों के आधार पर उसका अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
RSS प्रमुख भागवत बोले- भारत का समग्र विकास ही स्वयंसेवी संगठन का लक्ष्‍य...