शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. RSS chief Mohan Bhagwat said the goal of voluntary organization is the overall development of India
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 सितम्बर 2022 (15:56 IST)

RSS प्रमुख भागवत बोले- भारत का समग्र विकास ही स्वयंसेवी संगठन का लक्ष्‍य...

Mohan Bhagwat
शिलांग। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने पर्वतीय राज्य के 2 दिवसीय दौरे के पहले दिन रविवार को एक जनसभा में कहा कि भारत का समग्र विकास ही उनके स्वयंसेवी संगठन का लक्ष्य है। आरएसएस व्यक्तिगत स्वार्थों को त्यागकर देश के लिए बलिदान करना सिखाता है।

भागवत ने इस पर्वतीय राज्य के 2 दिवसीय दौरे के पहले दिन रविवार को एक जनसभा में कहा, आरएसएस का लक्ष्य समाज को संगठित करना है ताकि भारत चहुंमुखी विकास कर सके। आरएसएस व्यक्तिगत स्वार्थों को त्यागकर देश के लिए बलिदान करना सिखाता है।

उन्होंने कहा कि आध्यात्मिकता पर आधारित सदियों पुराने मूल्यों में निहित आस्था देश के लोगों को बांधने वाली शक्ति है। भागवत ने कहा, भारतीय एवं हिंदू एक समानार्थी भू-सांस्कृतिक पहचान है। हम सभी हिंदू हैं। उन्होंने कहा कि भारतीयों ने देश के प्राचीन इतिहास से बलिदान की परंपरा सीखी।

उन्होंने कहा, हमारे पूर्वज विभिन्न विदेशी भूमि पर गए और उन्होंने जापान, कोरिया, इंडोनेशिया और कई अन्य देशों को भी यही मूल्य दिए। भागवत ने कहा कि भारत ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान विभिन्न देशों में टीके भेजकर मानवता की सेवा की और वह आर्थिक संकट में श्रीलंका के साथ खड़ा रहा।

उन्होंने कहा, जब भारत शक्तिशाली बनता है तो हर नागरिक शक्तिशाली बनता है। भागवत पूर्वोत्तर राज्य की दो दिवसीय यात्रा के दौरान आरएसएस के विभिन्न पदाधिकारियों और सामाजिक संगठनों के नेताओं से मुलाकात करेंगे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
कौन बनेगा राजस्थान का 'पायलट'? क्या क्रैश हो जाएगा कांग्रेस का 'विमान'...