सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Objectionable video made of student of ITI College in Bhopal
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Modified: शनिवार, 24 सितम्बर 2022 (10:34 IST)

भोपाल में चंडीगढ़ में जैसा MMS कांड,ITI की छात्रा का वॉशरूम में बनाया अश्लील वीडियो

भोपाल में चंडीगढ़ में जैसा MMS कांड,ITI  की छात्रा का वॉशरूम में बनाया अश्लील वीडियो - Objectionable video made of student of ITI College in Bhopal
भोपाल-मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड जैसा सनसनीखेज मामला सामने आया है। राजधानी के गोविंदपुरा इलाके में स्थिति आईटीआई कॉलेज के वॉशरूम में एक छात्रा के अश्लील एमएएएस बनाने का मामला समाने आय़ा है। पीड़ित छात्रा का आरोप है कि कॉलेज में पढ़ने वाले पूर्व छात्रओं ने कपड़े बदलते वक्त उसका एमएमएस बनाकर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे है। लड़की शिकायत पर पुलिस ने तीन पूर्व छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पीड़िता छात्रा की ओर से पुलिस में दर्ज कराई गई FIR के मुताबिक भोपाल के गोविंदपुरा ITI कॉलेज के वॉशरूम में छात्रा का अश्लील वीडियो बनाया गया। ITI के तीन पूर्व छात्रों अयान, खुशबू ठाकुर और राहुल यादव पर छात्रा का अश्लील वीडिया बनाकर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है। पीड़ित छात्रा का आरोप है कि 17 सितंबर को ITI कॉलेज में विश्वकर्मा जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान जब वह वॉशरूम में कपड़े बदलने गई तब उसका अश्लील वीडियो बना लिया गया।

पीड़ित लड़की की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी आईटीआई कॉलेज के पूर्व छात्र है और आए दिन आईटीआई कॉलेज में गुंडागर्दी करते है। पीड़िता की पुलिस में शिकायत के बाद तीनों आरोपी फरारर है। पुलिस ने तीनों पर ब्लैकमेलिंग और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें
Ankita Bhandari murder case : चिल्ला नहर से मिला अंकिता का शव, रिजॉर्ट पर चला बुलडोजर, भाजपा नेता के बेटे पर शिकंजा