मुश्किल में हार्दिक पांड्या, कस्टम विभाग ने जब्त की 5 करोड़ की 2 घड़ियां...
मुंबई। टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या दुबई से भारत लौटते समय मुश्किल में पड़ गए। कस्टम विभाग ने उनके पास से 5 करोड़ की 2 घड़ियां जब्त की हैं।
मुंबई कस्टम विभाग के अनुसार, हार्दिक के पास इन घड़ियों का बिल नहीं था और उन्होंने घड़ियों को डिक्लेयर भी नहीं किया था। इसके बाद मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने हार्दिक पांड्या की 5 करोड़ की दो घड़ियां जब्त की हैं।
उल्लेखनीय है कि हार्दिक को महंगी घड़ियों का काफी शौक है। उन्होंने कुछ महीने पहले ही Patek Philippe Nautilus Platinum 5711 घड़ी खरीदी है, जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।
हार्दिक पांड्या टी-20 वर्ल्ड कप में बुरी तरह फ्लॉप रहे। उन्होंने 5 मैचों की 3 पारियों में मात्र 69 रन ही बनाए। खराब प्रदर्शन की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए उन्हें टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है।