32 हीरे जड़े हैं हार्दिक पांड्या की घड़ी में, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
भारतीय क्रिकेट फैंन्स के चहेते हार्दिक पांड्या अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। वह युवा वर्ग में काफी लोकप्रिय है क्योंकि वह टैटू और हेयरस्टाइल में लगातार बदलाव करते रहते हैं। यही नहीं उनकी ड्रेसिंग सेंस भी युवा पीढ़ी को काफी आकर्षित करती है।
अपने खेल के दम पर हार्दिक पांड्या तो सुर्खियों में रहते ही हैं लेकिन महंगे शौक और मस्ती के लिए लगातार चर्चा में बने रहते हैं।हाल ही में उनकी घड़ी ने सोशल मीडिया पर कोहराम मचा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पांड्या की यह घड़ी करीब 5 करोड़ रुपए की है।
इस घड़ी की फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। यह घड़ी पेटेक फिलिप नॉटिलस प्लेटिनम -5711 ब्रांड की बताई जा रही है।
32 हीरे जड़े हैं घड़ी में
हार्दिक पांड्या की घड़ी में करीब 32 बगौटे कट डायमंड्स जड़े हैं। इसमें सोने की परत भी चढ़ाई गई है। तो जाहिर है जिस चीज की बनावट ही सोने और हीरे से हो तो वह चीज़ तो महंगी होनी ही है।
वहीं क्रुणाल पांड्या ने पिछले दिनों मुंबई में 30 करोड़ का फ्लैट खरीदा है जो करीब 4 हजार स्कवेयर फिट में फैला हुआ है। इसमें 8 बेडरूम, स्वीमिंग पूल, टेनिस कोर्ट और रूफ पार्किंग भी है।
शानदार कार ने भी जीता फैंस का दिल
आईपीएल खेलने के लिए दोनों ही पांड्या बंधू दुबई पहुंच चुके हैं और अपनी टीम मुंबई इंडियन्स के कैंप से भी जुड़ गए हैं। दूसरे भाग का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच में खेला जाना है। मुंबई इंडियन्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों भाइयों के जुड़ने की पुष्टि भी कर दी है।
हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों भाई एक लग्जरी कार से टीम होटल पहुंचे है। इस वीडियो में हार्दिक हेट में एकदम रॉकस्टार जैसे लग रहे हैं।
घड़ी हो घर हो या फिर कार दोनों ही भाइयों ने अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल दिखाने का मौका नहीं छोड़ा। (वेबदुनिया डेस्क)