• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. two more indian cricketers tests positive
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 जुलाई 2021 (12:43 IST)

क्रुणाल पांड्या के बाद दो और भारतीय खिलाड़ी पाए गए कोविड-19 पॉजिटिव: Reports

क्रुणाल पांड्या के बाद दो और भारतीय खिलाड़ी पाए गए कोविड-19 पॉजिटिव: Reports - two more indian cricketers tests positive
भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, श्रीलंका दौरे पर मौजूद टीम इंडिया के दो और खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम की कोरोना रिपोर्ट की पॉजिटिव सामने आई है।

इन दोनों खिलाड़ियों से पहले मंगलवार को ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। चहल और गौतम उन 9 खिलाड़ियों में शामिल थे, जो क्रुणाल के साथ करीबी संपर्क में बने हुए। क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इन सभी 9 खिलाड़ियों को भी आइसोलेट कर दिया गया था।

हालांकि, बीसीसीआई के एक सूत्र ने अपने बयान में ऐसा कहा था कि क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके करीबी संपर्क में रहे सभी 9 सदस्यों को आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ है और सभी की रिपोर्ट भी नेगेटिव सामने आई है। लेकिन अब चहल और गौतम दोनों के कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबरें सामने आ रही है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, टीम इंडिया के शेष खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ के सदस्य जिनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है, वो सभी जल्द ही श्रीलंका से भारत के लिए उड़ान भरेंगे। जबकि क्रुणाल पांड्या और बाकि के 9 खिलाड़ियों को अभी भी आइसोलेशन में रहना होगा।
ये भी पढ़ें
अपने नए लुक के चलते सोशल मीडिया पर छाए 'कैप्टन कूल' महेंद्र सिंह धोनी, वायरल हुई तस्वीरें