रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England bowled out for 432 runs in leeds test
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 अगस्त 2021 (16:07 IST)

432 पर ऑलआउट हुई इंग्लैंड की पारी, भारत पर ली 354 रनों की बढ़त

432 पर ऑलआउट हुई इंग्लैंड की पारी, भारत पर ली 354 रनों की बढ़त - England bowled out for 432 runs in leeds test
हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे दिन की शुरुआत भारत के पक्ष में तो हुई है लेकिन मैच में अभी भारत बहुत पीछे है। 8 विकेट पर 423 रनों से आगे खेलते हुए इंग्लैंड की पारी ज्यादा दूर तक नहीं चल पायी और 432 रनों पर टीम आउट हो गई। 
 
गुरुवार को क्रीज पर अविजित दोनों बल्लेबाजों का विकेट गिरा। पहले ओवरटन को 32 रनों के स्कोर पर मोहम्मद शमी ने पगबाधा कर दिया इसके बाद ओली रॉबिन्सन को जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड कर दिया। इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर भारत से 354 रनों की बढ़त ले ली है।  
इंग्लैंड ने अपनी बढ़त 354 रन पहुंचाने के साथ विराट कोहली की कप्तानी में भारत के खिलाफ सर्वाधिक बढ़त बनाने का रिकॉर्ड कायम कर दिया। इंग्लैंड ने 218 में भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में 289 रन की बढ़त बनाने के अपने रिकॉर्ड को कहीं पीछे छोड़ दिया।

मौसम इंग्लैंड के पक्ष में 
 
इंग्लैंड के लिए तीसरे दिन एक खुशखबरी और है कि मैच बारिश के कारण देरी से शुरु हुआ और मैदान में अभी बादल छा रहे है। जिससे यह समझा जा सकता है कि पहली पारी की तरह भारतीय बल्लेबाजों को दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी करने में दिक्कत आ सकती है। 
 
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान ने 165 गेंदों पर 121 रन की अपनी लाजवाब पारी में 14 चौके लगाए। रुट को छठे बल्लेबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड किया। लेकिन तब तक वह इंग्लैंड को मजबूत बढ़त दिला चुके थे। उन्होंने डेविड मलान के साथ तीसरे विकेट की साझेदारी में 139 रन जोड़े।उन्होंने जानी बेयरस्टो के साथ चौथे विकेट के लिए 52 रन जोड़े। मलान ने 128 गेंदों में 11 चौकों के सहारे 70 रन बनाये।
 
इंग्लैंड ने कल के बिना कोई विकेट खोये 120 रन से आगे खेलना शुरू किया। हसीब हमीद ने 60 रन और रोरी बर्न्स ने 52 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। भारतीय गेंदबाजों ने दोनों ओपनरों को जल्दी निपटाया लेकिन इसके बाद रुट मैदान पर छा गए। बर्न्स को मोहम्मद शमी ने टीम के 135 के स्कोर पर बोल्ड किया जबकि लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने हमीद को बोल्ड किया। बर्न्स ने 153 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 61 रन बनाये जबकि हमीद ने 195 गेंदों पर 68 रन में 12 चौके लगाए।
 
बेयरस्टो ने 43 गेंदों पर 29 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया। जडेजा ने मोईन अली को आउट किया जबकि मोहम्मद सिराज ने सैम करेन को मयंक अग्रवाल के हाथों कैच कराया। अली ने आठ और करेन ने 15 रन बनाये। स्टंप्स के समय क्रैग ओवर्टन 24 और ओली रॉबिन्सन खाता खोले बिना क्रीज पर थे।
 
भारत की तरफ से शमी ने 95 रन पर 4 विकेट, सिराज ने 86 रन पर दो विकेट, जडेजा ने 88 रन पर दो विकेट और बुमराह ने 59 रन पर 2 विकेट लिए। इशांत को 92 रन देकर कोई विकेट नहीं मिला।
 
ये भी पढ़ें
पूर्व कीवी ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स की हालत फिर गंभीर, रीढ़ की हड्डी का होगा इलाज