शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Indian film 'Moti Bagh' makes it to BBC Film Festival
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 अगस्त 2021 (12:57 IST)

BBC के फिल्म फेस्टिवल में शामिल भारतीय फिल्म मोती बाग

BBC के फिल्म फेस्टिवल में शामिल भारतीय फिल्म मोती बाग - Indian film 'Moti Bagh' makes it to BBC Film Festival
बीबीसी ने एक माह तक चलने वाले बीबीसी रील्स ऑनलाइन लांग शॉट फिल्म फेस्टीवल में इस डॉक्यूमेंट्री को चुना है। पौड़ी जिले के बुजुर्ग किसान की मेहनत पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म मोतीबाग को बीबीसी के रिल्स ऑनलाइन फिल्म फेस्टिवल-लॉग शॉट्स में शामिल किया गया है।

इस कैटेगरी में शामिल होने वाली उत्तराखंड की यह एकमात्र डॉक्यूमेंट्री फिल्म है। यह समारोह 13 अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टीवल का अभूतपूर्व गठबंधन है। इमसें विश्वभर से 110 फिल्में नामंकित की गई हैं। मोतीबाग को उसकी कहानी कहने के सशक्त अंदाज की वजह से शॉर्टलिस्ट किया गया है।

एक व्यक्ति तीन बार वोटिंग कर सकता है। ऑडियंस अवार्ड विजेता की घोषणा बुधवार 1 सितम्बर को की जाएगी। डाक्यूंमेंट्री का निर्देशन निर्मल चंदर डंडरियाल ने किया है। वे पौड़ी जिले से ही हैं। पिछले वर्ष दुनिया भर में 10,000 से अधिक लोगों ने अपनी पसंदीदा लॉन्गशॉट्स फिल्म के लिए वोटिंग की थी।

इस फेस्टिवल को बीबीसी रील पर 1.5 मिलियन से अधिक पेज व्यू मिले। 7 फिल्मों ने 400,000 वीडियो व्यूज मिले। इसमें सबसे सफल फिल्म को 100,000 बार देखा गया। इस फेस्टिवल ने फिल्म उद्योग से उभरती प्रतिभा और छिपे हुए रत्नों को दुनिया भर के फिल्म प्रशंसकों के घरों तक पहुंचा दिया।

सिग्नेचर ऑडियंस अवॉर्ड के अतिरिक्त बीबीसी के वैश्विक दर्शकों ने वोट दिया। फिल्म उद्योग में चार हस्तियों की एक अंतरराष्ट्रीय ज्यूरी मुख्य अवॉर्ड के लिए अपना निर्णय देगी। ज्यूरी सदस्यों में अभिनेत्री और निर्देशक नंदिता दास, ऑस्कर नामांकित पोलिश निर्देशक अन्ना ज़मेका, विज़न डू रील में इस साल की बड़ी विजेता, मैक्सिकन इथियोपियाई फिल्म निर्माता जेसिका बेशीर और पुरस्कार विजेता वियतनामी अमेरिकी फिल्म निर्माता बाओ गुयेन जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

बीबीसी रील यूएस की संपादक अन्ना ब्रेसैनिन ने कहा कि हम अपने दर्शकों को रोमांचक फिल्मों की खोज करने का मौका देना चाहते हैं जो वे कहीं नहीं देखना चाहेंगे। इस वर्ष लॉन्गशॉट्स सिनेमा की एकजुटता और एकजुट करने की शक्ति का जश्न मनाने का हमारा तरीका है।

लॉन्ग शॉट में 113 फिल्मों की लिस्ट तैयार की गई है, अर्जेंटीना, भारत, चीन और कोसोवों जैसे देशों का प्रतिनिधित्व करती है। इन 110 फिल्मों में से बीबीसी रील ने इस साल के चयन में भाग लेने के लिए 13 फाइनलिस्टों को चयनित किया है।

चयनित 13 फिल्में हैं-  मोती बाग (भारत), ट्रांसनिस्ट्रिया (ट्रांसनिस्ट्रिया), द व्यूइंग बूथ (यूएस, इज़राइल), द स्कूल ऑफ हाउस वाइफ्स (आईसलैंड), ड्रीम इन साइलेंस (अमेरिका/चीन), सोल्जर (अर्जेंटीना), कोषेर बीच (इज़राइल), द स्विंग (लेबनान), बरोनेसा (ब्राजील), मारीकारमेन (मैक्सिको), द लेटर (केन्या), द किंग (चिली), द कियोस्क (फ्रांस) शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
बिग बॉस ओटीटी : प्रतीक सहजपाल और नेहा भसीन बने घर के नए बॉस, नाराज हुए मिलिंद गाबा