बिग बॉस ओटीटी : प्रतीक सहजपाल और नेहा भसीन बने घर के नए बॉस, नाराज हुए मिलिंद गाबा
बिग बॉस ओटीटी के घर में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। हाल ही में बॉस लेडी और बॉस मैन टास्क में हुई हिंसा के बाद बिग बॉस ने जीशान खान को घर से बाहर निकाल दिया है। जीशान खान के घर से जाने के बाद बॉस लेडी और बॉस मैन गेम की दोबारा शुरुआत की गई।
बिग बॉस ने घर के नए अगले बॉस मैन और बॉस लेडी को चुनने का कार्य जनता को सौंप दिया। दर्शकों को दो कनेक्शन तय करने थे जो कि घर के अगले बॉस लेडी और बॉस मैन बनेंगे। इसमें एक अक्षरा सिंह-मिलिंद गाबा और दूसरे नेहा भसीन-प्रतीक सहजपाल थे।
इन नए कनेक्शन्स के लिए एक टास्क का ऐलान किया गया। इस नए टास्क में दोनों टीम को ब्लॉक का इस्तेमाल करके पिरामिड बनाना था। वहीं किन्ही दो घरवालों को ये पिरामिड तोड़ने थे। इस टास्क का नाम 'खूंखार भेड़िया' था। ढेर सारे बवाल, ब्लॉकिंग, धक्का-मुक्की आदि के बाद आखिरकार नए बॉस मैन और बॉस लेडी की घोषणा की गई।
प्रतीक सहजपाल और नेहा भसीन घर के नए बॉस मैन और बॉस लेडी चुने गए। नेहा और प्रतीक के टास्क जीतने के बाद मिलिंद गाबा बिग बॉस से नाराज हो गए और उन्होंने बिग बॉस को अनफेयर बताया। इतना ही नहीं वह धरने पर बैठ गए और कहा कि वह शो से बाहर जाना चाहते हैं।